मौदहा हमीरपुर।बीते पंद्रह दिन पहले शराब पीने के लिए रुपये मांगने और नहीं देने पर घर में घुसकर हमला करने का मामला आखिरकार पंद्रह दिन बाद पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पत्नी ईश्वरी प्रसाद बाजपेयी ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते दस मार्च को शाम साढेसात बजे उसके पुत्र अनुज और श्याम नायकपुरवा के शम्भू की दूकान पर कोल्डड्रिंक पी रहे थे वहीं पर रोहित तिवारी भी शराब पी रहा था, पीड़िता ने बताया कि रोहित ने उसके पुत्रों से शराब पीने के लिए पांच सौ रुपये मांगे जिसपर उसके पुत्रों ने इनकार कर दिया इसी से आक्रोशित होकर रात में रोहित, कुलदीप, राहुल,हरिओम, ओमजी, सोमजी,मूलचंद तिवारी आदि ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी नाजायज तमंचा लेकर हमला कर मारपीट शुरू कर दी।जिससे उसके दोनों पुत्रों सहित अन्य लोगों को भी चोंटे आईं थीं साथ ही जेवरात और नकदी भी गायब हो गए थे।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also read