लखनऊ अफहाम-ए-ज़मां सोसाइटी के प्रतिनिधि मण्डल ने नवाब मसूद अब्दुल्लाह के नेतृत्व में डी०सी०पी० पश्चिम से मुलाकात करते हुए मुबारकबाद दी और फूलों का गुलदस्ता पे” किया प्रतिनिधि मण्डल में मुख्यरूप से सोसाइटी अध्यक्ष सै० अली मीसम नक्वी एडवोकेट, रियाज़ बेग एडवोकेट, मो० अली मदहो”। एडवोकेट, यूषा आबिद एडवोकेट, मीसम रिज़वी एडवोकेट, मुबीन शेख एडवोकेट, अब्बास रिज़वी एडवोकेट, सै० एजाज रिज़वी एडवोकेट, के अलावा सोसाइटी की महिला प्रभारी श्रीमती मिथले” सिंह मौजूद थीं। प्रतिनिधि मण्डल ने डी०सी०पी० पश्चिम महोदय से पुराने लखनऊ में ट्रैफिक के सिलसिले में भी बात की खासतौर से हुसैनाबाद क्षेत्र के छोटे इमामबाड़े के पास लगने वाले ट्राफिक के सिलसिले में भी बात की गयी और इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया गया डी०सी०पी० पश्चिम ने आ”वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा।
Also read