भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें।
भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
इस डेट को होगी परीक्षा
भारतीय वायु सेना की ओर से (AFCAT 2025) भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 23, 24 और 25 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2025 की सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- AFCAT परीक्षा की सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर AFCAT-2 एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी।
- इसे डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इतने पदों पर होगी भर्ती
भारतीय वायु सेना की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के जरिये कुल 284 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 3 पद फ्लाइंग ब्रांच के लिए, 156 पद ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के लिए और 125 पद ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के लिए आरक्षित किए गए हैं।