अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। हापुड़ लाठीचार्ज काण्ड की आग थमने के बजाय बढ़ती जा रही है जिसके चलते वकीलों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर दो दिन कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है।
बीते माह 29 अगस्त को यूपी के हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मौदहा बार एसोसिएशन के वकीलों ने प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें हापुड़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के साथ ही यूपी में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, वकीलों पर लगे मुकदमे वापस करने और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है जिसके विरोध में चार और पांच सितंबर को कलमबंद हड़ताल की जा रही है।इस दौरान सौरभ तिवारी,ब्रजकिशोर,अशोक कुमार,जावेद,उमेश चंद्र नामदेव,रानू त्रिपाठी, काजी अजमत,शाहिद एडवोकेट सहित अधिवक्ता संघ के लगभग आधा सैडका वकील मौजूद रहे।