प्रकाशोत्सव पर आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

0
119

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला बार एसोसिऐशन की सार्वजनिक सभा आहूत की गयी, जिसमें श्रीगुरूसिंह सभा गुरूद्वारा के मंत्री मनजीत सिंह सलूजा एड. व आर.एस.छतवाल एड. ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे। सिख पंथ के दसवें गुरूश्री गोविंदसिंह साहिब के त्याग व बलिदान पर प्रकाश डाला उनका एवं उनके परिवार का बलिदान हम सभी भारत वासियों के लिए गर्व का विषय एवं अविस्मरणीय है। इस पर्व पर गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने अपनी भागीदारी व उपस्थिति का अनुरोध किया एवं राज्य सरकार द्वारा भी 17 जनवरी 2024 का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया कि अधिवक्तागण 17 जनवरी 2024 को श्रीगुरु गोविंदसिंह साहिब के प्रकाशोत्सव पर भागीदारी करेंगे तथा जनपद के सभी न्यायालयों में कार्य से विरत रहेंगे। न्यायालयों से जिला बार आह्वान करती है कि उक्त प्रस्ताव के क्रम में सहयोग प्रदान करें। इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि समस्त जिला न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में प्रेषित की जावे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here