अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। परिवार न्यायालय हमीरपुर में नियुक्त पीठासीन अधिकारी कु.आराधनारानी के विरुद्ध हमीरपुर के अधिवक्ताओं की हड़ताल आज 26 वे दिन भी जारी रही । अधिवक्ता गणों की मांगे पूरी न होने के कारण उनका आन्दोलन दिन-प्रतिदिन उग्र रूप लेता जा रहा है।आज आन्दोलन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोयडा) के सदस्य पद के प्रत्याशी नीरज सिंह व प्रयागराज से नीरज दुबे उपस्थित हुए। जिन्होंने हमीरपुर के अधिवक्ता गणों के साथ हर समय साथ रहने का संकल्प लिया। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सह अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र (नगरहा) भी अधिवक्ताओं की पीड़ा को महसूस कर आन्दोलन में उपस्थित हुए । उन्होंने कहा कि बार संघ द्वारा प्रेषित शिकायत / प्रत्यावेदन पर शीघ्र ही निर्णय लिए जायेगें। चीफ जस्टिस के समक्ष समस्या को गम्भीरता से लिया जायेगा। हमीरपुर के अधिवक्ता गणों द्वारा किया जा रहा आन्दोलन सही है। यदि यहाँ के जिला जज उच्च न्यायालय को सही सूचना भेजते तो आन्दोलन की नौबत ही नहीं आती। हमीरपुर के अधिवक्ता गणों ने उनसे गम्भीरता पूर्वक उच्च न्यायालय के समक्ष पक्ष रखने हेतु निवेदन किया तथा उनका आभार जताया। देवेन्द्र मिश्र ने कहा कि वह पहले अधिवक्ता है इसलिए अधिवक्ताओं की पीड़ा को समझता हूं। पीठासीन अधिकारी के स्थानान्तरण की मांग को गंभीरता से लेकर अधिवक्तागणों को आश्वस्त किया कि यहाँ के आन्दोलित अधिवक्ताओं की मेहनत और त्याग व्यर्थ नहीं जायेगा।आज के क्रमिक अनशन में देवीप्रसाद शुक्ला महामंत्री, धर्मेन्द्र दत्त वाजपेयी, शैलेन्द्र सचान, महेश प्रसाद प्रजापति, अवधेश पाल बैठे। अधिवक्तागणों का प्रतिदिन की भांति बाहर से आए हुए प्रतिनिधियो व अतिथियों के साथ जुलूस निकाला गया। धरने की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा तथा प्रोग्रेसिव बार के अध्यक्ष राजेंद्र वीर सिंह चौहान ने की।