विरोध – प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जाँच की मांग
महोबा। सदर तहसील न्यायालय महोबा में प्रशासनिक और न्यायिक स्तर पर चल रही अनियमितताओं के विरोध में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सहाय राजपूत के नेतृत्व में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी प्रशासनिक और एसडीएम न्यायिक महोबा द्वारा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, लखनऊ के शासनादेशों और उच्च न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम सहाय राजपूत ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने राजस्व संहिता की धारा 116 के तहत लंबित वादों को गैरकानूनी तरीके से खारिज कर दिया है, जिससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही न केवल शासनादेशों की अवहेलना है, बल्कि न्यायिक प्रणाली की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में डीएम से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सदर तहसील के प्रशासनिक और न्यायिक दोनों न्यायालयों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की मनमानी और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। ज्ञापन सौंपते समय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।





