अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ पैदल मार्च कर की नारेबाजी

0
146

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। हापुड़ में धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में राज्य विधिक परिषद उ.प्र . के आवाहन पर रुदौली के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पैदल मार्च कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की । इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम रुदौली व तहसीलदार को सौंप कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की । आंदोलित अधिवक्ता एक दिवसीय न्यायिक कार्य से विरत रहकर घटना पर विरोध जताया ।मांग पत्र में प्रमुख रूप से हापुड़ में पुलिस क्षेत्राधिकारी को बर्खास्तगी की मांग तथा धरना कर्मियों अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक की गई लाठी चार्ज में शामिल पुलिस के दोषी अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही की मांग हुई । घायल अधिवक्ताओं को उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय व प्रशासनिक अधिकारियों का हापुड़ जनपद से स्थांतरण कराए जाने की मांग की। इस मौके पर तहसीलदार रुदौली राजेश कुमार वर्मा,बार अध्यक्ष हरिनारायण यादव,महामंत्री सन्तोष कुमार पाण्डेय ,साहब सरन वर्मा, प्रमोद ,अजय,राम रतन, चौधरी अजीमुद्दीन, मो फहीम, नन्द किशोर , बल देव, अब्दुल हई, अफसर रजा, शाह अदनान सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। एसडीएम श्री सिंह ने भी घटना की निंदा की तथा उन्होंने बताया कि मांग पत्र मिला है उचित माध्यम से इसे शासन को भेजा जाएगा। वही मिल्कीपुर में भी हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी आज जारी रहा। बार एसोसिएशन तहसील मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन शुक्ला की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
29 अगस्त को हापुड़ में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक महिला व पुरुष अधिवक्ताओं पर अकारण लाठी चार्ज किया गया इसके बाद से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तथा बीते 30 अगस्त को अधिवक्ता मनोज चौधरी गाजियाबाद तहसील परिसर में अपने चेंबर में दोपहर में खाना खा रहे थे उसी वक्त अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता मनोज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here