बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

0
43

बांसी सिद्धार्थनगर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके पूजास्थलों की मूर्तियों को तोड़ने, अपमानित करने के विरोध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रदीप कुमार यादव को सौंपा है। अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हम सब इस जघन्य कृत्य की निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते है वह इस प्रकरण में विरोध दर्ज कराए और हिंदुओं का उत्पीड़न बंद कराने की पहल करे। ज्ञापन सौंपने वालों में भृगु नारायन मिश्र, दयाशंकर पांडे, कमला धर, रामकृपाल मौर्य, ओम प्रकाश धर दुबे, मनोज मिश्रा, सर्वजीत मिश्र, सत्यनारायण लाल, बदरे आलम,निजामुद्दीन, अवधेश, अजय कुमार पांडे, अशोक पांडे, शेषदत्त पांडे, श्रवण कुमार पांडे,इमरान, विजय कुमार त्रिपाठी सहित तमाम अधिवक्ता शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here