अवधनामा संवाददाता
बुधवार को अधिवक्ता डीएम को बतायेंगे पेशकार के कृत्य
ललितपुर। जिला बार एसोसिएशन के सभागार में पूर्व निर्धारण कार्यक्रम के अनुसार जिला बार एसोसिएशन की एक मीटिंग सदन में अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत कुशवाहा ने बताया कि कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा जिला बार संघ के अध्यक्ष को भेजे गए पत्र के संबंध में मीटिंग आहूत की गई है। सदन में निर्णय लिया गया कि कलेक्ट्रेट कर्मचारी लोकेंद्र राठौर जो अपर परगनाधिकारी (न्यायिक) द्वारा नियत तिथि के पूर्व मुकदमा खारिज कराया गया। आर्डर शीट को फाड़कर फाइल का कवर भी बदल दिया गया, जब अधिवक्ता द्वारा आपत्ति की गई। तब मौजूद अधिवक्ताओं से अभद्रता करने लगा। अपने कृत्य को छुपाने के लिए अधिवक्ताओं पर गलत आरोप लगा रहे हैं जिससे प्रतिदिन टकराव की स्थिति बन रही है। इस संबंध में 24 जनवरी 2024 को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा और अपनी पेशकार के गलत कृत्यों से अवगत कराएगा। अगर उक्त पेशकार पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तब अधिवक्तागण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। हड़ताल 30 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। अगली मीटिंग के पश्चात हड़ताल की रूपरेखा तय की जाएंगी। इस दौरान ब्रजेद्र सिंह यादव, महेंद्र जैन, मुन्नालाल जैन, शरद चौबे, गोविंद नारायण सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, प्रतीश तिवारी, सुरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र गोस्वामी, ब्रजेंद्र सिंह चौहान, नंदकिशोर कुशवाहा, विशाल चौहान, राकेश जैन, सतीश जैन, भगवत कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान आदि कई अधिवक्ता मौजूद रहे।