सपा जिला अध्यक्ष का अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत

0
104

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर । सपा जिलाध्यक्ष के कस्बा बाजार में प्रथम आगमन पर तहसील परिसर के अधिवक्ता सभागार में सपाइयों द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के प्रथम आगमन पर सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पंचायत बीकापुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने सपा जिला अध्यक्ष को 21 किलो की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। तो वही युवा नेता श्याम यादव, संजय यादव, और संदीप यादव ने भी नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष का स्वागत फूल मालाओं से किया। सपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को अपने बीच पाकर सपाइयों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। बता दे नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता के दौरान जिस दिन से नोटिफिकेशन जारी किया है उसके बाद से पार्टी के कद्दावर नेता काफी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए सपा के युवा नेता श्याम यादव ने नवनियुक्त सपा के जिलाधक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीब, मजदूर, शोषित, वंचित ,किसान, पिछड़ा वर्ग की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता के लिए हमारा संघर्ष अनवरत चलता रहेगा। तो वहीं दूसरी तरफ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपा के युवा नेता संदीप यादव ने नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे मौका दिया। हमारा प्रथम प्रयास विकास की गंगा बहाना है। तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत बीकापुर के निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने कहा की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मंसूबों पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तरीके से सक्रिय हो गए हैं। और आगामी होने जा रहे नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी ज्यादा से ज्यादा की संख्या में सीटें जीतकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगी । इस मौके पर रोली यादव , आबाद अहमद एडवोकेट , अतुल दुबे , मनोज यादव , बृजेश यादव , सहित तमाम सपाई शामिल रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here