कई दिनों से खराब पड़ी लिफ्ट व नकल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से आक्रोशित हुए अधिवक्ता,दिन भर न्यायिक कार्य से विरत

0
176

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। कचहरी की दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित नई बिल्डिंग न्यायालय में लिफ्ट खराब होने तथा नकल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध स्वरूप बार के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कामकाज ठप रखा । इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र महामंत्री सूर्य नारायण सिंह की अगुवाई में आक्रोशित हजारों अधिवक्ता नई बिल्डिंग न्यायालय में खराब बन्द पड़ी लिफ्ट को देखने के लिए पहुंचे।अधिवक्ताओं को देखकर वहां पर अफरातफरी मच गई। बार अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लिफ्ट को तत्काल ठीक कराने की मांग किया है। इसके बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नकल विभाग में नकल बनाने के नाम पर अवैध वसूली पर आक्रोश व्यक्त किया जिस पर नकल विभाग के लिपिक ने हाथ जोड़कर अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ताओं से माफी मांगी तथा भविष्य में ऐसा न करने की बात कही जिससे अधिवक्ता और वादकारी को परेशानी हो।
बताया जाता है कि दीवानी न्यायालय की आठवीं मंजिला नई बिल्डिंग में आए दिन लिफ्ट के खराब होने से अधिवक्ता और वाद कारियों को अधिक परेशानी होती है। आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिल्डिंग में बनी सीढ़ी भी सकरी है जिससे कई वरिष्ठ अधिवक्ता चोटिल भी हो चुके हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here