Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurअधिवक्ताओ के कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाई गयी वैक्सीन

अधिवक्ताओ के कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाई गयी वैक्सीन

Advocate vaccine to protect against corona virus

 

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी (Mohammadi-Kheri)। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार एसोसिएशन के श्रीराम सभागार में किया गया। जिसमें अधिवक्ताओ के कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गयी। इस सम्बन्ध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओ के वैक्सीन लगाई जानी है। जिसमें अनेको अधिवक्ताओ द्वारा वैक्सीन लगवाई भी गई है। जो अधिवक्ता वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए है और वैक्सीन लगवाना चाहते है वो श्रीराम सभागार में आकर वैक्सीन लगवा सकते है। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी जनमानस को वैक्सीन लगवाना चाहिए। सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु आनलाइन पंजीकरण भी किया जा रहा है जिस किसी को भी कोरोना वैक्सीन लगवाना है तो अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर जाकर या अपने मोबाइल फोन द्वारा ही सेतू ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। कोरोना वैक्सीन के लिए आमजन को खुद जागरूक होने चाहिए तथा अपने परिवार के साथ-साथ अपने पास-पड़ोस के लोगो को भी जागरूक करे। ताकि हम सब मिलकर इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular