अवधनामा संवाददाता
विधिक सेवा दिवस पर मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया कई योजनाओं का शुभारंभ
ललितपुर। जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण रहा कि असहाय लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हुये सुलभ न्याय दिलाने वाले युवा अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता अवार्ड से नवाजा गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार द्वारा यह अवार्ड दिया गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर यूट्यूब लिंक के माध्यम से विधान से समाधान, नारी शक्ति, महिला सशक्तिकरण आदि कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान को सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता अवार्ड से सम्मानित किया गया। पीएलवी दीपक कुमार का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश डकैती शबिस्ता अकील, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट लोकेश कुमार, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी मोहम्मद बाबर खान, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो मेराज अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन अक्षय दीप यादव, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह, पैनल अधिवक्ता शेरसिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह चौहान पीएलवी बलराम कुशवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुरेखा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी शक्ति सिंह, कपिल, रोहित कुमार, राजीव, विकास कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।