अधिवक्ता प्रमोद ने साथियों समेत थामा कांग्रेस का हाथ

0
85

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका जिलाध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने स्वागत कर कहा कि उन्हें व उनके साथियों को पार्टी में पूर्ण मान सम्मान दिया जायेगा। आज वार्ड 2 मल्हीपुर मंे आयोजित बैठक के दौरान अधिवक्ता प्रमोद ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने कहा कि प्रमोद कुमार के कांग्रेस पार्टी में आने से कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ा है और कांग्रेस पार्टी में शुरु से ही ऐसे समाज को बढ़ावा दिया है। उन्होंने आशा जतायी कि वार्ड नंबर 2 में प्रमोद कुमार सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि एडवोकेट प्रमोद कुमार ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, उनसे पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी और क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती के साथ खड़ा कर आमजन को पार्टी से जोड़ने का काम किया जायेगा। पार्षद जिला उपाध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह निक्कू, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय चौधरी ने कहा कि प्रमोद कुमार के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आम जन की लड़ाई को सड़क से संसद तक लडा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आमजन को परेशान करने का काम केंद्र व प्रदेश में बैठी सरकारें कर रही हैं। सरकारी मशीनरी को खत्म किया जा रहा है। प्राइवेट में सब काम किये जा रहे हैं, इसे देश को अंधेरे में धकेला जा रहा है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रुप से शिबू प्रधान, अरविंद सैनी, सचिन प्रधान छोटू, रवि कुमार, सुनील कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here