Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiएडवोकेट चैंबर का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन, साथ देने का किया...

एडवोकेट चैंबर का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन, साथ देने का किया वादा

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। विधान सभा क्षेत्र रामनगर के कस्बा बदोसराय में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव द्वारा, शहर के फतहाबाद में बार एसोशियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा एडवोकेट के चैम्बर का उद्घाटन पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री गोप ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान गांव गांव घर घर जाकर सदस्य बनाने का काम किया जा रहा है। पार्टी के हर बड़े नेता से लेकर छोटे से पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क करके समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करें। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि बार के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा एडवोकेट ने भी सैकड़ों अधिवक्ताओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम किया है। ईश्वर उनको और ऊंचाइयों पर ले जाए ऐसी मैं कामना करता हूं।उन्होंने अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि आप के पास गांव के सुदूर इलाके से चलकर गरीब इंसान आपको ईश्वर मानकर आपके विश्वास पर अपनी पूरी बात आपसे बताता है और सादे कागज पर दस्तख़त करके चला जाता है। मैं आपके साथ हूं जहां मेरी जरूरत पड़ी मैं हर संभव मदद करूंगा। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, सिरौली प्रमुख श्रीमती रेनू दिनेश वर्मा, अजय वर्मा बबलू,इंतखाब आलम नोमानी,हशमत अली गुड्डू,मिथलेश तिवारी,शिव कुमार यादव, सैय्यद आदिल काजमी आदि लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular