शहर के मुख मार्ग पर शुक्रवार को लगने वाली पट्टीदार दुकानदारो के समर्थन में आंदोलनकारी अधिवक्ता/पूर्व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र सहित पट्टीदार दुकानदारों ने साप्ताहिक सट्टी बाजार को पूर्व की भांति संपूर्ण रूप से लगवाए जाने के अधिवक्ताओं का लिया समर्थन और जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार से मिलकर पीड़ित पट्टीदार दुकानदारों के संबंध में ज्ञापन सौपा। जिलाधिकारी ने
सट्टी बाजार दुकानदारों का जबतक कही स्थानांतरण नहीं होता तबतक किसी भी पट्टीदार दुकानदारों के अपने स्थान से हटाया नहीं जाए गा का दिया आश्वासन।
रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि सदियों से गरीबों के हितों में शहर में लगायी जाने वाली सप्ताहिक सट्टी बाजार को पुलिस प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन द्वारा लगाने से कई सप्ताहों से रोक रहे हैं जिसपर उन्होंने ने अधिवक्ताओं का लिया समर्थन और अधिवक्ताओं के समूह के साथ जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार से मिलकर पीड़ित पट्टीदार दुकानदारों के संबंध में वार्ता कर बताया कि सभी वर्ग व धर्म के लोग अमीर-गरीब लोग वस्त्र, फुटवियर, घरेलू सामान खरीदते है जो सस्ते दामो पर मिलते है। श्री मिश्र ने आगे बताया कि शहर के कुछ शोरेपुस्त लोग सट्टी बाजार को हटाने का प्रयास कर रहे है तथा इससे पूर्व सन् 2017 में भी सट्टी बाजार को हटाने का भी प्रयास किया गया था जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार पुनः पूर्व की भाँति लगवाये जाने का आदेश दिए गए थे। उच्च अधिकारियों यह भी आश्वासन दिया था की सट्टी बाजार में लगा रहे पट्टीदार दुकानदारों के साथ कोई इंसाफी नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया की सट्टी बाजार दुकानदारों का जबतक कही स्थानांतरण नहीं होता तबतक किसी भी पट्टीदार दुकानदारों के अपने स्थान से हटाया नहीं जाए गा इस मौके पर रजनीश शुक्ला एड,संजय गांधी एड,रितेश कुमार एड,मो0आसिफ एड,शुभम शर्मा, जाकिर एड, खुर्शीद, लवकुश, अंशु सोनी, नितिन कुमार श्रीवास्तव, ऋतिक, सुरेश गौतम,मोहम्मद अफजाल, दिवाकर सिंह, हिमांशु दीक्षित, अनुराग शुक्ला, हरिप्रसाद, रानी, सुमन अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Also read