शिक्षा से ही समाज और देश की उन्नती सम्भव है- प्रेमचंद्र

0
50

 

अवधनामा संवाददाता

वर्तमान शिक्षा पद्धति में संस्कार युक्त शिक्षा प्रणाली का समावेशन आवश्यक- शोभा गौंड़
धुम धाम से मनाया गया जेपी इंटर कालेज का 29वाँ स्थापना दिवस
कुशीनगर। कप्तानगंज नगर स्थित जेपी इण्टरमीडिएट कालेज का 29वाँ स्थापना दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश की उन्नती सम्भव है। बेहतर शिक्षा के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास और आधुनिकीकरण नहीं हो सकता।
विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशात्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शोभा गोंड ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में संस्कार युक्त शिक्षा प्रणाली का समावेशन आवश्यक है। इस दिशा में जेपी इण्टरमीडिएट कालेज सकारात्मक रूप से आगे बढ रहा है।इस अवसर पर रामकोला विधानसभा के विधायक विनय प्रकाश गोंड ने भी समारोह को सम्बोधित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत स्वागत गीत, कुल गीत, मंगलाचरण, शिव स्तुति जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। दानवीर कर्ण पर आधारित लघु नाटिका ने महाभारत युग के दृश्यों को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने एकल गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से तेज सिंह कुशवाहा, प्रेमसागर, उग्रसेन मिश्रा, श्रेया गोंड, आयुषी सिंह, सिद्धार्थ कुमार, चाँदनी कुंवर, मोनिका अग्रहरी, देवा नंद, प्रिन्स गुप्ता, आकांक्षा ओझा, अकरम इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे। समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम प्रसाद ने किया।
समारोह में प्रमुख रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय खेतान, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज सिंह, अश्विनी शुक्ला, सतीश श्रीवास्तव, अजय खेतान, जय प्रकाश उपाध्याय, अजय खेतान, इजाहरूल खान, अनूप श्रीवास्तव, राधेश्याम दिक्षित, राम प्रताप, जयराज सिंह, विश्वंभर प्रसाद, उदयभान सिंह, सगीर अहमद, रणजीत सिंह, सूर्य प्रताप, शंभु वर्मा, चन्दन कुमार गोंड, जय सिंह, रामदरश शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here