मातृ-शिशु स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन अपनाएं : सीएमओ

0
71
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र से किया खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ
गोरखपुर । मातृ-शिशु स्वास्थ्य के लिए भी परिवार नियोजन के साधनों की अहम भूमिका है। शादी के दो साल बाद बच्चे की प्लानिंग और एक बच्चे के तीन साल बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग मां और बच्चे दोनों की सेहत के दृष्टीकोण से अच्छा निर्णय है। ऐसा करने से मां और बच्चा दोनों सुपोषित रहते हैं। कोविड काल में परिवार नियोजन की महत्ता और भी बढ़ जाती है और इसी नजरिये से प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने कहा। उन्होंने बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के मौके पर लाभार्थियों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को सोमवार को संबोधित किया। उन्होंने जनसमुदाय से अपील की कि लोग आगे बढ़ कर परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों का चुनाव करें। सभी साधनों की सुविधा स्वास्थ्य इकाइयों पर निःशुल्क उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 21 तारीख को होने वाले इस आयोजन में एक जनवरी 2020 के बाद चिन्हित उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) व नवविवाहित दम्पत्ति के अलावा तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले दम्पत्ति और एक या दो बच्चों वाले दम्पत्ति को परिवार नियोजन से संबंधित सेवाओं के बारे में बताया जाता है और सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर यह आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर 16 सदस्यों की टीम गठित की गयी है। इस टीम में अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी, यूनीसेफ और उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के प्रतिनिधि शामिल हैं। आयोजन में स्वयंसेवी संस्था उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) और पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई)-द चैलेंस इनीशिएटिव फॉर हेल्दी सिटीज (टीआईएचसी) तकनीकी सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर एसीएमओ (परिवार कल्याण) डॉ. नंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय, मंडलीय कंसल्टेंट अवनीश चंद्र, प्रीति सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, शहरी समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, राजीव रंजन, पीएसआई-टीआईएचसी संस्था से केवल सिंह सिसौदिया, तूलिका, पवन, सुशील और प्रियंका प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here