किशोरियों ने महामारी स्वच्छता पर बनाये पोस्टर

0
111

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदित्यपाल सैनी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो चित्र उनके द्वारा बनाये गये है, वह भविष्य में उन पर अमल करने का काम करें। इस अवसर पर किशोरियांे ने महामारी स्वच्छता संबंधित पोस्टर भी बनाये।
न्यू आवास विकास में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदित्यपाल सैनी ने की। इस दौरान बच्चों ने महावारी स्वच्छता दिवस के रूप मे मनाया, जिसमें किशोरी ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। उन्होंने पोस्टर पर महामारी स्वच्छता से संबंधित चित्र बनाए और फिर उन्होंने उस चित्र का उल्लेख किया, जो बहुत ही प्रभावशाली रहा। उसके बाद आदित्यपाल सैनी ने किशोरियांे को पुरस्कार वितरित किये। तत्पश्चात किशोरियांे की स्वास्थ्य जांच की गई और उनको आयरन और कैल्शियम की टैबलेट दी गई। उसके बाद डॉ.नीति जैन ने किशोरी को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने सचिन कपिल, अकबर अली खान, मिशन सुनहरा कल से मसीहउल हक़ और उनकी टीम तथा समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here