IGNOU के दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

0
204

एडमिट कार्ड ignou.ac.in पर कर पाएंगे डाउनलोड

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी आगामी दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए हॉल टिकट जल्द जारी 2021 को जारी करने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड (Admit Card) किसी भी वक्त हो सकता है जारी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल http://ignou.ac.in./ पर जाकर लॉगइन करके यहां जरूरी डिटेल्स एंटर (Details Enter) करने के बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड (Admit card Download) कर पाएंगे। इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करके भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड (Admit card Download) कर पाएंगे।

एडमिट एडमिट कार्ड (Admit card Download) ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

इग्नू (IGNOU ) दिसंबर टीईई हॉल टिकट (TEE Hall Ticket) रिलीज (Release) होने के बाद डाउनलोड (Download) करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद लिंक फॉर हॉल टिकट (Link for Hall Ticket) दिसंबर 2020 टर्म एग्जामिनेशन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको इनपुट फ़ील्ड (Input Field) के साथ एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद अपना नामांकन नंबर (Enrollment Numbr) दर्ज करें और कार्यक्रम चुनें। इसके बाद आपका इग्नू दिसंबर टीईई 2020 हॉल टिकट (IGNOU December TEE Hall Ticket) स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। हॉल टिकट डाउनलोड (Hall Ticket Download) करें और भविष्य UFutur) के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट (Printout) लें।

दिसंबर टीईई के लिए हॉल टिकट (December TEE Hall Ticket) स्टूडेंट्स का नाम, नामांकन संख्या, इनरोलमेंट नंबर परीक्षा केंद्र कोड, परीक्षा केंद्र का पता, पाठ्यक्रम कोड, परीक्षा की तारीख, सत्र, सत्र समय और परीक्षा के दिन के दिशा निर्देशों (guidelines) के बारे में जानकारी देता है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे यह सभी जानकारियां चेक कर लें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here