ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रियाधीन है I विश्वविद्यालय में आगामी सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वय प्रो0 एहतेशाम अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय में पत्रकारिता, व्यावसाय प्रबंधन, वाणिज्य, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, विज्ञान, कला, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, बीएड, स्पोट्र्स आदि विविध क्षेत्रों में 80 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है। यहां प्रयोगशाला, वर्कशॉप, वाई-फाई कैम्पस, हॉस्टल, मैस एवं कैंटीन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही यहां डिप्लोमा से स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी तक के पाठ्यक्रम एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन सामान्य शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। उच्च स्तरीय प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं से व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना भाषा विश्वविद्यालय की विशेषता है।
शिक्षा के सर्वागींण विकास का ध्येय लेकर चल रहे पाठ्यक्रमों में उचित रोजगार अवसर मुहैया कराते हुए यह विश्वविद्यालय आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में नीत नवीन आयाम छू रहा है। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वय प्रो अहमद ने विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए यह भी बताया कि योग्य व अनुभवी व्याख्याताओं के मार्गनिर्देशन में यहां के छात्र शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों में अपनी पहचान बना रहे है।
प्रवेश समन्वयक प्रो0 एहतेशाम अहमद ने यह भी जानकारी दी जिन भी आवेदकों ने इस बार प्रवेश के किये भाषा विश्वविद्यालय में आवेदन किया है और किन्हीं कारणों से एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करने तथा प्रपत्र अपलोड करने में कुछ त्रुटियां रह गई है, उनके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एडमिशन पोर्टल को दिनांक 01- 02 जुलाई 2024 को पुनः खोलेगा, इस दौरान आवेदक अपने आवेदन पत्र को ठीक कर के उचित प्रपत्र के साथ अपलोड कर सकते है l
अधिक जानकारी के लिए विश्विद्यालय के एडमिशन डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है I