लखनऊ दिनांक 06.11.2020। कोरोना महामारी के दौर में बाधा रहित पठन पाठन को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से शिया पी. जी. कालेज ने प्रवेश हेतु आॅनलाइन काउंसलिंग शुरू किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद शिया पी.जी. कालेज पहला महाविद्यालय है जो आॅनलाइन माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया को अपना रहा है। डाॅ. एम.एम. अबु तैयब, डायरेक्टर प्रवेश समिति ने बताया कि आॅनलाइन काउंसलिंग के लिए छात्रों को महाविद्यालय परिसर में आने की आवश्यकता नहीं है। छात्र कहीं भी अपने मोबाइल फोन पर, लैपटाॅप, डेस्कटाप आदि के माध्यम से या किसी साइबर कैफे में जाकर नियत तिथि को प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को पूर्ण सकते हैं। आॅनलाइन माध्यम से छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से लाॅगिन करना होगा, उसके बाद एक घोषणा पत्र भरने तथा अन्य सूचनाओं को पढ़ने और उसके लिए सहमति (एग्री) का बटन क्लिक करते ही प्रवेश शुल्क की एक ई-रिसीप्ट जनरेट हो जायेगी। इसी के साथ ही प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण जाएगी। प्रवेश शुल्क की ई-रिसीप्ट का प्रिंट लेकर छात्र को अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग संबंधी समस्त सूचनाएं एवं काउंसलिंग शिड्यूल महाविद्यालय की वेबसाइट https://www.shiapgcollege.ac. in/ पर अपलोड कर दी गई है। काउंसलिंग संबंधी सभी प्रक्रियाएं बेहद आसान है, फिर भी यदि किसी छात्र को कोई दिक्कत पेश आती है तो वह वेबसाइट पर दिये गये हेल्पलाइन नम्बर 8090578428 पर किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकता है।
Also read