अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद योगी सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासक की नियुक्ति के फैसले को वापस ले लिया और 20 अप्रैल को बोर्ड में चुनाव कराने का एलान भी कर दिया.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का कार्यकाल खत्म होने के बाद योगी सरकार ने चुनाव कराने के बजाय प्रमुख सचिव बी.एल.मीणा को प्रशासक नियुक्त कर दिया था. शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासक नियुक्त किये जाने के मामले को जब हाईकोर्ट में चुनौती दी गई तो हाईकोर्ट ने योगी सरकार का जवाब तलब करते हुए तत्काल चुनाव कराने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें : पश्चिमी देशों के प्रतिबन्ध से बौखलाया चीन, कहा अहंकार की कीमत चुकानी होगी
यह भी पढ़ें : हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने वालों की लगाम कसें सीएम योगी
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि अज़ान से परेशानी हो तो 112 पर करें शिकायत
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने आखिर क्यों कहा कि पूर्व CM को घर में घुसकर पीटेगी पुलिस
हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि 25 मार्च को वह अदालत में बताये कि प्रशासक किस नियम के तहत नियुक्त किया और चुनाव क्यों नहीं कराया. योगी सरकार ने प्रशासक को हटाने के साथ ही शिया वक्फ बोर्ड में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी, 20 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा.