अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय पर लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि मरीजों का दलालों के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। चिकित्सालय में सक्रिय दलाल कुछ भ्रष्ट चिकित्सकों की सांठगांठ से कमीशन खोरी के धंधे में संलिप्त हैं।
जानकारी के अनुसार शिकायत मिल रही थी कि दलाल फर्जी कंपनियों एवं अधिक मुनाफे वाली दवावों को आसपास के मेडिकल स्टोर पर रखवा कर भ्रष्ट चिकित्सकों को रिश्वत देकर और दवाई लिखवाते है और मरीजों को बिना जरूरत की भी दवाई लिखवा कर उसे अधिक पैसे बनाते हैं। यही नहीं खून, पेशाब, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि के जांच के नाम पर भी भ्रामक जानकारियां देकर या इधर उधर की बात कर मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है।महिलाओं द्वारा यह भी शिकायत की जा रही थी कि जिला चिकित्सालय पर प्रसव के लिए आई महिलाओं को भी ऑपरेशन और दूसरी तरह की चीजों का डर दिखाकर आसपास में फल फूल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर पहुंचा कर उसमें मोटी दलाली खाई जा रही थी। इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, एसडीएम सदर महात्मा सिंह, सीओ सदर कुंदन सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली निर्भय कुमार सिंह के साथ भारी भरकम पुलिस बल के साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे। मौके से 9 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया जिनके विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिन नौ लोंगो पर मुकदमा पंजीकृत हुआ उनके नाम हैं, हरेंद्र यादव, सनी कुमार राय, दीपक गौड़, रवि उपाध्याय, रत्नेश राय, बृजेश मिश्रा, नीलू कुमार गौड़, बबलू सिंह और विजयंता देवी lइस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि मरीजों का शोषण और उत्पीड़न करने वाले दलालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर शिकायत प्राप्त होगी तो इस प्रकार की कार्यवाही फिर की जाएंगी।
Also read