सड़क चौड़ीकरण में करीब तीन दर्जन दुकानें पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

0
70

अवधनामा संवाददाता

 अयोध्या । भक्तिपथ हरद्वारी बाजार से जन्मभूमि सड़क चौड़ीकरण कार्ययोजना को आगे बढाते हुए हनुमानगढ़ी के सामने करीब तीन दर्जन दुकानें पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला।अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने कहा उपरोक्त कारवाई की निन्दा करते हुए प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।श्री गुप्ता ने बताया प्रशासन संग समन्वय बैठक विस्थापित करने से पहले स्थापित करने की बात तय हो जाने के बाद ही व्यापारियों ने आधार पासबुक सहमति दिया था।कागज सहमति पाते ही प्रशासन अपने वादे से पलट गयी और बगैर स्थापित किये करीब तीन दर्जन व्यापारियों की दुकानो को भरे मेले मे भारी पुलिस बल लगाकर जबरिया ढकेल दिया।साथ ही श्री गुप्ता ने कहा प्रशासन संग 13 मीटर चौड़ाई तय हुई थी और जब प्रशासन का डीपीआर 14 मीटर है गजट 14 मीटर का किया गया तो किस आधार पर18 से 20 मीटर तक दुकानो को तोड़ा गया यह तोड़फोड़ गैरकानूनी अवैध है।ये भवन करीब तीन सौ वर्ष पुराना होने के साथ ही लोग यहां पर पांच सात पुश्तो से  हनुमानजी का प्रशाद बेचकर अपने परिवार की रोजी रोटी चलाते थे एकाएक दुकानें टूट जाने से इन लोगो पर परिवार की जीविका चलाने का खतरा आ गया है।यूनेस्को में दस प्वाइट में सात प्वाइट लेकर जहां अयोध्याधाम हैरिटेज सिटी में शामिल होने के कगार पर है वही इस अनियोजित विकास से शहर के पुराने ऐतिहासिक हैरिटेज धरोहरों को लगातार तोड़ने से नवैयत बदलने के कारण अयोध्या धाम का हैरिटेज सिटी मे शामिल होने महत्वाकांक्षा धाराशाही होने के कगार पर आ गया है जब सरकार नई अयोध्या बसा रही है तो पुरानी अयोध्या के हैरिटेज बिल्डिग ऐतिहासिक धरोहरो नक्काशीदार मंदिर के परकोटा गलियों की अयोध्या को संरक्षित किया जाना चाहिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here