अवैध कब्जाधारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0
115

अवधनामा संवाददाता

 

तमकुहीराज के ग्राम हफुआ चतुर्भुज गाँव में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा का मामला

एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने खाली कराया खलिहान से अवैध कब्जा

 

तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा हफुआ चतुर्भुज गांव में कुछ दबंगों द्वारा वर्षो से कब्जा किये गये खलिहान की भूमि को खाली कराने के लिए सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार के अगुवाई मे पुलिस फोर्स के साथ पहुची राजस्व टीम ने की है। इस दरम्यान अवैध कब्जाधारियो ने चारो तरफ जुगाड़ लगाने के साथ साथ खूब भौकाल टाइट किया लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक न चली।

गौरतलब है कि तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत हफुआ चतुर्भुज गाँव खलिहान की भूमि पर गाव के दबंग ओम प्रकाश, अशोक व विजय पुत्रगण हम्मी वर्षों से अवैध कब्जा जमाये बैठे थे। मामला उस समय तूल पकडा जब लेखपाल ने खलिहान की भूमि पर पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव किया। इसके बाद अवैध कब्जाधारी तथ्य छिपाकर हाईकोर्ट पहुंचे। हाइकोर्ट ने खलिहान भूमि में पंचायत भवन निर्माण नहीं होने का आदेश दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन ठाकुर ने हाईकोर्ट में यह गुहार लगाया कि आवेदक स्वयं खलिहान के भूमि पर अवैध कब्जा जमा जमाये बैठे है तो हाईकोर्ट ने मामले को डीएम कुशीनगर को अपने स्तर से मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया। फिर हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन मे डीएम ने एसडीएम तमकुहीराज को मामले को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी के आदेश पर तमकुहीराज तहसील में कार्यवाही आगे बढी और ग्राम प्रधान ने अवैध कब्जाधारियों के बेदखली की कार्यवाही के लिए एसडीएम तमकुहीराज से अनुरोध किया जिस अवैध कब्जा करने वाले ओम प्रकाश, अशोक व विजय पुत्रगण हम्मी के खिलाफ बेदखली
की कार्यवाही शुरू की गयी । इधर कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कब्जाधारियों ने अपना अवैध कब्जा बरकरार रखने के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया। लेकिन सरकार के मंशा के विपरीत इन अवैध कब्जाधारियों का कोई जुगाड़ काम नही आया। नतीजतन एसडीएम तमकुहीराज विकास सिंह के आदेश पर तहसीलदार तमकुहीराज नरेंद्र राम के अगुवाई मे सोमवार को कानूनगो अशोक वर्मा लेखपालों की टीम लेकर साथ में बहादुरपुर चौकी इंचार्ज अनिल सिंह मौके पर पहुचे और ग्रामीणों के मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा अवैध कब्जाधारियो के हाथो खलिहान की जमीन को खाली करा दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here