कप्तानगंज में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0
114

अवधनामा संवाददाता

एक सप्ताह पूर्व नोटिस देने के बाद भी नही हटाए थे अतिक्रमण

नगर के विभिन्न चौक चौराहों व मुख्य मार्गो पर है अतिक्रमण

कप्तानगंज, कुशीनगर। नगर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। अतिक्रमण हटते ही नगर साफ सुथरा दिखाने लगा। हालांकि बुलडोजर छोटे व्यापारियों पर ही चला, बड़े व्यापारियों पर प्रशासन के हाथ कांपने लगे।

बता दें कि नगर पंचायत कप्तानगंज में निर्माणधीन ओभर ब्रिज, फलमंडी, सुभाष चौक, चांदनी चौक, पिपराईच मोड़, किसान चौक, रामकोला मार्ग के इर्द गिर्द व्यवसायियों द्वार अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे आए दिन नगर में हमेशा जाम के झाम में राहगीर फंस जाते थे। इसको लेकर नगर व तहसील प्रशासन ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया था। नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों द्वारा समय पूर्व अतिक्रमण नही हटाया गया था जिसके बाद गुरुवार को उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव के नेतृत्व में ओभर ब्रिज के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवा गया, तथा अन्य जगहों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर चेतावनी दिया। इस संबंध में एसडीएम उमराव ने कहा कि नगर में कहीं भी चौक चौराहे या मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहा। इस मौके पर नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा, प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, लेखापाल मार्कण्डेय गुप्ता सहित तमाम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here