- आरएएफ महिला/पुरुष बटालियन ने निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस ने बढाई गश्त
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे कोविड-19 का पालन करते हुए शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए थाना रौनाही के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय के नेतृत्व में रविवार को आरएएफ टीम ने फ्लैग मार्च निकालकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान बाजार के दुकानदार को कड़ी चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने का सख्त निर्देश देते हुये दुकान के सामने बनाए गये घेरे मे ग्राहक को कतारबद्ध कर सामान देने की हिदायत दी। बगैर मास्क लगाये ग्राहक को सामान ना देने की भी मुनादी करवाई दूसरी ओर स्थानीय पुलिस ने चैकिंग लगाकर प्रचार वाहनो के कागजात खंगाले। प्रत्याशियो द्वारा शराब तथा लालच देकर वोट मांगने वालो की जांच प्रक्रिया तेज करते हुए बडागांव, सोहावल, ड्योढ़ी, मुबारक गंज, बाजार की दीवारो पर लगाये गये पोस्टर उतरवाये गये। प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए प्रचार वाहन मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए चैकिंग अभियान भी चलाया जिसमें तेज आवाज मे प्रचार कर रहे दो वाहन को सीज किया गया। इस बाबत रौनाही थाना प्रभारी राम आश्रय राय ने बताया कि चुनाव आयोग के कोविड- 19 के निर्देशो का पालन करते हुए शांति पूर्ण मतदान कराने का दायित्व पूरा करते हुये इसका उलंघन करने वालो को किसी भी हालत मे बख्शा नही जाएगा।
Also read