अवधनामा संवाददाता
श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था न हुई तो संत महंत करेंगे आंदोलन
अयोध्या धाम l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से लगातार रामनगरी में बढ़ रही राम भक्तों की भीड़ एवं स्थानीय जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा भक्तों को बेहतर सुविधा नहीं दे पा रही है l पानी एवं चिलचिलाती धूप गर्मी में घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार में राम भक्त बीमार हो रहे हैं । साथ ही चक्कर खाकर सड़कों पर गिरने को विवस है। देश विदेश से आने वाले राम भक्तों की हो रही उपेक्षा के चलते जल प्याऊं छाया जमीन पर मैट , शौचालय एवं विश्रामालय जैसी मूलभूत एवं महत्वपूर्ण सुविधा न दे पाने के विरोध में अयोध्या के हनुमानगढ़ी के जागरूक संतो महंतों ने प्रेस वार्ता कर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के सागरीया पट्टी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी एवं संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास हेमंत दास डॉक्टर महेश दास महंत बलराम दास पहलवान मनीराम दास ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 22 जनवरी के बाद भक्तों की संख्या बढ़ रही है l हनुमानगढ़ी पंचायती व्यवस्था के तहत अपनी सीमा में गेट , छाया , जल प्याऊं सीढ़ी निकास इत्यादि की व्यवस्था तेजी से कर रहे है । परंतु हनुमानगढ़ी के तिराहा से सीढी तक लंबी लाइन बिरला धर्मशाला के सामने काफी भीड़ हो रही नगर निगम द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था छाया विश्राम इत्यादि व्यवस्था नहीं होने से यात्री काफी परेशानऔर व बीमार हो रहे हैं । घंटों लाइन में खड़े रहने से बेहोश होकर के गिर रहे हैं। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराधिकारी संजय दास ने आगे बताया कि मंदिर परिसर व बाहर मेडिकल व्यवस्था भी नहीं है।भीड़ के चलते इमरजेंसी में एंबुलेंस पहुंचने में घंटों लग जाता है । जिला प्रशासन व नगर निगम को चाहिए कि भक्तों की भीड़ देखते हुए बेहतर सुविधा व व्यवस्था प्रदान करें ताकि रामनगरी की छवि पर बट्टा न लग सके। भक्तों की आस्था श्रद्धा प्रभावित न हो प्रत्येक राम भक्त , हनुमान भक्त यहां से अच्छा संदेश लेकर जाए जो पूरी दुनिया में रामलला रामनगरी व यहां के अधिकारियों का नाम रोशन करें।