शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित खुनुवा कस्बा में कुछ लोगो द्वारा प्लाटिंग के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था।जिसे वृहस्पतिवार को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर लगा कर खाली करवा दिया।
खुनुवा बार्डर पर मेन रोड के पूरब नो मेन्स लैण्ड के समीप प्रापर्टी डीलरों द्वारा अबैध प्लाटिंग कर जमीन बेंचने का कार्य किया जा रहा है।जिसकी शिकायत लोगों व एस एस बी द्वारा द्वारा जिलाधिकारी व तहसील प्रशासन से किया गया था। तहसील प्रशासन ने सशस्त्र सीमा बल के मौजूदगी में प्लाटिंग जमीन का पैमाइश किया जों दिवाल का निर्माण गलत करवाया जा रहा था।जिस पर प्लाटिंग करनें वाले जिम्मेदारो को अवैध दिवाल कों तोड़नें की हिदायत दिया गया था। अतिक्रमण करनें वालें लोगों के द्वारा अवैध दिवाल ना तोड़ने की स्थिति में वृहस्पतिवार को तहसील प्रशासन सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ बार्डर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया और नो मेन्स लैण्ड के समीप अतिक्रमण कर रहे अवैध दिवाल कों ध्वस्त करवा दिया।इस दौरान एस डी एम, राहुल सिंह,लेखपाल मुश्ताक के साथ एस एस बी जवान मौजूद रहे।
Also read