गेस्ट हाउस पर प्रशासन की छापेमारी, पकड़े गए दो जोड़े, गेस्ट हाउस सील

0
223

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। राष्ट्रीय राज मार्ग- 28 के किनारे झुगवा गाँव के समीप स्थित राज गेस्टहाउस में शुक्रवार को नायब तहसीलदार और कुशीनगर चौकी पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें एक जोड़ा नाबालिग सहित दो जोड़े युवक और युवतियां पकड़े गए। पुलिस द्वारा उनको कब्जे में लेते हुए गेस्टहाउस को शील कर दिया।

कसया नगर सहित राष्ट्रीय राज मार्ग-28 के किनारे संचालित हो रहे होटल एवं गेस्ट हाउसों में अवैध देह व्यापार के कारोबार का मामला चर्चा में रह रहा है। आएदिन पुलिस छापेमारी करती है लेकिन यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी कर होटल/गेस्टहाउस से कारोबार करने वाली को पकड़कर लाया जाता है। उनसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया जाता है। शुक्रवार को सूचना पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम ने एनएच 28 पर स्थित कई होटलों और गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। जिसमे राज गेस्ट हाउस में एक जोड़ा नाबालिक सहित दो जोड़ा पकड़े गए। होटल संचालक होटल छोड़कर फरार हो गया। प्रशासन द्वारा गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता, एसआई विवेक पांडेय, एसआई अंजली त्रिपाठी, एसआई अतुल त्रिपाठी, कांस्टेबल प्रिया सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे। इस संबंध में नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने बताया कि गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान दो जोड़े पकड़े गए हैं। जिन्हें स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के लिए सौप दिया गया है। गेस्ट हाऊस को सील कर दिया गया है। वही चौकी इचार्ज विवेक पांडेय ने बताया कि नाबालिग लड़का, लड़की व बालिग लड़की को उनके परिजनों को सौप दिया गया, जबकि एक बालिग लड़के पर धारा 151 की कार्यवाई की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here