सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने में प्रशासन विफल

0
167

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज तहसील के ग्राम हफुआ चतुर्भुज का मामला

कुशीनगर। सूबे की योगी सरकार जहा भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को खाली कराने दम भर रही है वही जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत की बाउंड्रीशुदा भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिसके वजह से पंचायत भवन का निर्माण वर्षों से अधर में लटका हुआ है और तहसील प्रशासन सूरदास बने बैठी है।

प्रकरण की जानकारी देते हुए ग्रामसभा हफुआ चतुर्भुज के प्रधान प्रतिनिधि चंदन ठाकुर का कहना है कि ग्राम सभा में लेखपाल द्वारा चयनित पंचायत भवन निर्माण की भूमि पर विपक्षियों का कब्जा है और हाइकोर्ट ने इस मामले में जिलाधिकारी कुशीनगर को मामले को अपने स्तर से कार्रवाई कर निस्तारण करने का निर्देश दिया है। इसके अनुपालन मे डीएम कुशीनगर ने एसडीएम तमकुहीराज को पंचायत भवन के इस प्रकरण को निस्तारित करने आदेश दिया है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि डीएम के आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ब्यास नारायण ने तहसीलदार से मौके का निरीक्षण कराया जहा यह स्पष्ट हो गया कि ग्राम सभा की बाउंड्रीशुदा जमीन पर बिपक्षी अवैध कब्जाधारी है। इसके बाद प्रशासन ने बेदखली की कार्यवाही की। इसके बावजूद बिपक्षियो द्वारा सरकारी भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाये जाना यह साबित करता है कि बिपक्षी प्रभावशाली व रसूखदार है। अगर ऐसा नहीं होता तो एक वर्ष से ग्राम प्रधान द्वारा तमकुहीराज तहसील का चक्कर काटने की जरूरत नही होती क्योंकि प्रदेश के मुखिया ने अवैध कब्जाधारियो के खिलाफ बुलडोजर अभियान चला रखा है। इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज ब्यास नारायण उमराव ने कहा कि अभी मै हाइकोर्ट आया हूँ वैसे इसमें दफा 67 की कार्यवाही हो चुकी है। अगर वह कब्जा नहीं हटाते है कार्रवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here