डेंगू महामारी का रूप ले रहा प्रशासन शांत-रेवती

0
48

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज । पूर्व मंत्री सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से मांग किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो क्योंकि डेंगू से लगातार मौतें हो रही हैं यह महामारी का रुप धारण कर चुका है लगभग हर घर इसकी चपेट में है।
पूर्व सांसद ने कहा कि डेंगू विकराल रूप ले चुका है सभी अस्पताल फुल हैं मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं इसकी शिकायत कई लोगों ने किया शहर की यह हालत हैं तो गांव का क्या होगा वहां तो स्थिति और विकट हैं इस लिए अस्थायी अस्पताल कि व्यवस्था हो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो ।
उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच सस्ती हो जिससें गरीबों को आर्थिक बोझ ना हो।
पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि अधिकारी निरंकुश हो गए हैं जब तक हाईकोर्ट का चाबुक नहीं चलता तब तक निंद्रा से नहीं जागते डेंगू इतनी तेजी से फैल रहा था फागिंग कहीं नहीं हो रही थी जब कल हाईकोर्ट ने चाबुक चलाया तो मुख्य मुख्य जगह पर फागिंग चालू हुई और घनी आबादी अन्य मोहल्ले ऐसे ही छूटे हैं वहाँ भी तत्काल साफ सफाई और फागिंग हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here