गेहूं की फसल का उत्पादन जानने को लेकर एडीएम ने कराई क्राप कटिंग

0
35

किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने की किया अपील

सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने  ग्राम पंचायत सैंठा में जनपद में गेहूं की फसल का उत्पादन जानने को लेकर क्राप कटिंग कराई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सैंठा में राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम के साथ किसान कौशल्या, रजबुला, संजय कुमार व जगदीश सिंह के खेत पर पहुंच कर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा उसका तौल भी कराया। जोकि क्रमशः 15.54 किग्रा, 16.97 किग्रा, 14.85 किग्रा व 15.05 किग्रा निकला। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर किसान भाई गेहूं बेंचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसान भाइयों से अपने खेतों में फसल अवशेषों को ना जलाने की भी अपील किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here