ललितपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर के निर्देशानुसार यशवन्त कुमार सरोज ने गुरूवार को जिला कारागार में विजिट की। एडीजे/सचिव ने जिला कारागार की विजिट के दौरान पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप करते हुये उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। भोजनशाला में साफ- सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी। जिला कारागार की विजिट के दौरान जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, चिकित्साधिकारी विजय द्विवेदी, प्रभारी कारापाल जयनारायण भारती, न्यायालय से आलोक, विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।
एडीजे/सचिव ने कारागार में की विजिट बंदियों से ली समस्याओं की जानकारी
Also read