नई दिल्ली। डिज़्नी+ हॉटस्टार ने हाल ही में अपनी नई हॉटस्टार स्पेशल्स – ‘आर या पार’ का ट्रेलर लॉन्च किया है, जो एक ऐसे पिछड़े इंसान की रोमांचक कहानी है, जो अपने आदिवासी समुदाय को बचाने और आज की आधुनिक दुनिया में अपना अस्तित्व बनाए रखने की जद्दोजहद कर रहा है। इस एक्शन-ड्रामा सीरीज़ को सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने क्रिएट किया है और इसका निर्माण ज्योति सागर एवं सिद्धार्थ सेनगुप्ता की एजस्टॉर्म वेंचर्स एलएलपी ने किया है। ग्लेन बरेटो, अंकुश मोहला और नील गुहा के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ 30 दिसंबर 2022 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिवली रिलीज़ की जा रही है।
इस तेज रफ्तार एक्शन-ड्रामा में आदित्य रावल, पत्रलेखा, सुमीत व्यास, आशीष विद्यार्थी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, आसिफ़ शेख़, शिल्पा शुक्ला, वरुण भगत, नकुल सहदेव और कई अन्य कलाकारों ने खास भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज़ में सरजू की कहानी है, जिसका रोल आदित्य रावल ने निभाया है। सरजू इस कहानी का प्रमुख नायक है। वो एक आदिवासी है, जो तीरंदाजी में गज़ब का हुनर रखता है। वो अपने कबीले को बचाने के लिए आधुनिक दुनिया और इसकी भ्रष्ट राजनीतिक और आर्थिक मशीनरी के खिलाफ लड़ता है। उसकी यह लड़ाई उसे एक बड़े अपराध की दुनिया में ले जाती है, जहां वो खतरनाक हत्यारा बनकर सामने आता है।
अपनी तैयारियों को लेकर एक्टर आदित्य रावल ने कहा, एक एक्टर होने की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इससे हमें ऐसी चीज़ें सीखने का मौका मिलता है, जो हमें वैसे कभी नहीं मिल पाता। मैंने इस सीरीज़ के लिए तीरंदाज़ी सीखी और इस दौरान मेरा वक्त बहुत बढ़िया गुज़रा। हमारे तीरंदाज़ी कोच स्वप्निल परब ने मुझे आदिवासी धनुष (बिना ट्रैपिंग्स का साधारण धनुष), रिकर्व धनुष (ओलंपिक्स जैसी प्रतियोगिता में इस्तेमाल किया जाने वाला धनुष) और कंपाउंड धनुष चलाना सिखाया।