अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur)। विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों को भारतीय जनता पार्टी टिकट देगी इस घोषणा का समाज सेवी आदिल अमीन ने स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।
उन्होंने कहा की वह भारतीय जनता पार्टी में लंबे अरसे से कार्यकर्ता है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत बनाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं।
बता दें की आदिल अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से हैं और उस समुदाय में उनका काफी सम्मान है । श्री अमीन ने कहा की मुस्लिम समुदाय में जिताऊ उम्मीदवार के रूप में उन्हें काफी प्रतिष्ठा हासिल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया से गोरखपुर 323 ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने की मांग का पत्र भी भेजा है ।