जुवेंटस और एडिडास की साझेदारी में बड़ा विस्तार, अब साथ रहेंगे 2037 तक
इटली का प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब जुवेंटस और जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने अपनी साझेदारी को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। दोनों ब्रांड अब 2037 तक साथ काम करेंगे। यह तकनीकी करार 2027-28 सीजन से लागू होगा और इसमें कुल 408 मिलियन यूरो (लगभग ₹4062 करोड़ रुपये) का समझौता हुआ है।
इस डील के तहत जुवेंटस की सभी टीमों को एडिडास की तकनीकी सपोर्ट और किट्स मिलती रहेंगी। हालांकि, इसमें कोई अलग से रॉयल्टी या परफॉर्मेंस बोनस शामिल नहीं किया गया है।
दोनों ब्रांडों ने जताई उत्सुकता
जुवेंटस के CEO मौरिजियो स्कैनाविनो ने इस साझेदारी को “दो प्रतिष्ठित ब्रांडों के बीच स्थायी भरोसे और सहयोग” का प्रतीक बताया। वहीं, एडिडास फुटबॉल के जनरल मैनेजर सैम हैंडी ने कहा कि “इटली के सबसे सफल फुटबॉल क्लब के साथ अगले 10 वर्षों के लिए जुड़कर हमें गर्व हो रहा है।”
2015 से चली आ रही साझेदारी
जुवेंटस और एडिडास के बीच यह रिश्ता 2015-16 सीजन में शुरू हुआ था और तब से यह साझेदारी लगातार मजबूत होती गई है। क्लब के इतिहास में सबसे अधिक लीग खिताब जीतने वाली टीम के रूप में जुवेंटस की सफलता में एडिडास की भूमिका अहम रही है।
इस नए करार के साथ जुवेंटस और एडिडास की जोड़ी फुटबॉल की दुनिया में अगले दशक तक अपनी छाप छोड़ने को तैयार है।





