दीवाली की देर रात रामपुर थाना क्षेत्र के पचुरखी गांव में अपने दुकान पर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस दौरान जबरन शव को ले जा रहे पुलिसकर्मियों से परिजनों ने विरोध किया।लेकिन पुलिस ने शव को एम्बुलेंस में रखवाकर जिला अस्पताल भिजवा दिया।
सूचना के बाद शुक्रवार सुबह एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों से बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात थाना रामपुर क्षेत्र के पिचुरखी जमालपुर निवासी रामजीत पटेल(50) अपनी पत्नी के साथ रामपुर- बरसठी मार्ग पर बने अपनी सर्विस सेंटर पर सो रहे थे। सोते समय ही बदमाशों ने रामजीत के सिर में गोली मार दी। सूचना के बाद आनन फानन में रामजीत पटेल को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रामजीत को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा शव को एम्बुलेंस में रखकर जिला अस्पताल के लिए ले जाने लगे तभी वहां मौजूद परिवार वालों ने इसका विरोध किया।उनका कहना था कि जब डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो हम शव को अपने गांव ले जाएंगे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एसपी ग्रामीण के मुताबिक परिवार वालों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिन्हें हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है।