जागरूकता ही है बचाव का साधन डॉक्टर अनुपमा
अवधनामा (सोनभद्र/ ब्यूरो)। 1 दिसंबर शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर* *साईं हॉस्पिटल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।* गोष्ठी मे साई हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्र/छात्रों तथा अस्पताल के स्टाफ द्वारा स्पीच/रोल प्ले के माध्यम से जागरुक कर लोगो को बताया गया।इस मौके पर चिकित्सालय की प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह द्वारा संबोधन करते हुए यह बताया गया की विश्व एड्स दिवस मनाने का हमारा उद्देश्य एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को सचेत करना है। यह एक गंभीर बीमारी है यह एक लाइलाज बीमारी है जो संक्रामक होती है एड्स के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एड्स दिवस मनाया जाता है। इस बीमारी से बचने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर सबको जागरूक करने की आवश्यकता है। तथा गोष्टी आयोजन कर लोगों को जागरुक कर इसे बचने के लिए बताया गया। तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध निदेशक डॉ वी0 सिंह तथा डा0 रोजी, शालू , सपना, ट्यूटर अवनीश जी, फार्मासिस्ट रेखा जी, स्टॉफ नर्स जूही, निधि, पूनम, सीनियर नर्स ,सोल्या सिस्टर, मैनेजर राजन सोनी जी स्टॉफ दिनेश, अहमद रजा व छात्र/छात्रा तथा अन्य लोग उपस्थित रहें ।