सेंट पीटर्स विद्यालय मे लगी विज्ञान प्रदर्शनी का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया उदघाटन

0
28
अम्बेडकरनगर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट पीटर इंटर कॉलेज में *आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी *TECHNO WORLD 2024* के साथ-साथ मेले का भी आयोजन किया गया | प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर  विशाल  पांडेय ने फीता काटकर किया | मुख्य अतिथि के आगमन पर स्कूल बैंड ग्रुप ने गार्द आॕफ देकर सलामी दी तो वहीं जूनियर वर्ग के बच्चे विभिन्न राज्यों के परिधानों में सजे अद्भुत अंदाज में स्वागत करते नजर आए। प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने मुख्य अतिथि का स्वागत बैज अलंकरण के साथ बुके भेंट करके  किया। तत्पश्चात सीनियर  वर्ग की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य के माध्यम से अपने आराध्य को याद करते  हुए स्वागत नृत्य के माध्यम से शंमा बाधा। उद्घाटन  का संचालन कक्षा 12 की छात्रा अदिति यादव व गीतिका ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल आदि का बड़े ही गहनता से निरीक्षण किया और  कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव को साझा किया तथा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया यह प्रतियोगिता का दौर है प्रत्येक बच्चे को बड़े ही सधे हुए कदमों से आगे चलते हुए खेल विज्ञान साहित्य में  रचनात्मकता  डालने की जरूरत है यदि रचनात्मकता डालेंगे तो निश्चित ही देश को बहुत आगे ले जाएंगे । इस अवसर पर पूरे वर्ष भर विद्यालय में हुई प्रतियोगिताओं में मिले अंक के आधार पर प्रथम स्थान पर रेड हाउस व द्वितीय स्थान पर ग्रीनहाउस, तृतीय स्थान पर ब्लू हाउस व चौथे स्थान पर यलो हाउस रहा। *ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब ग्रीन हाउस को मिला। मुख्य अतिथि महोदय  ने ग्रीनहाउस कैप्टन मेल्विन व अपेक्षा सिंह तथा उनके मॉडरेटरेटर्स को शील्ड प्रदान किया* । प्रदर्शनी में जहां एक ओर समाज की ज्वलंत समस्याओं को दर्शाने प्रयास किया गया तो वही दूसरी ओर गणित, विज्ञान, अंग्रेजी कंप्यूटर डांस स्पोर्ट्स आदि के माध्यम से प्रोजेक्ट व मॉडल के द्वारा नई-नई जानकारियां दी गई। बच्चों द्वारा बनाया गया तोपखाना व अदृश्य नल, डीएनए संरचना, पृथ्वी से सूर्य तक की यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में उपस्थित समूह स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल का भी लुफ्त उठाते नजर आए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने  समस्त छात्राओं, शिक्षकों को अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए बताया कि बच्चों के भीतर अपार ऊर्जा का भंडार है हम सभी को उसे पहचान कर समाज के मुख्यधारा  में लाना होगा। चीफ कोऑर्डिनेटर सेबेस्टियन व मेला प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने बताया इतना बड़ा आयोजन बच्चों द्वारा लगभग एक सप्ताह की मेहनत व उनके शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here