अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सोमवार को विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। 2006 बैच के पीपीएस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि वह इसके पहले फरीदाबाद, मऊ, इटावा, फैजाबाद, डीजीपी हैड क्वाटर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरी और भर्ती बोर्ड में भी तैनात रह चुके हैं। बताया कि वह मूल रूप से सीतापुर जनपद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक करने और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जायेगा।