कार्यक्रम विस्तार और गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर दिया जोर
महोबा । अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रन्थ उत्तर प्रदेश, एलवी एंटनी देव कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की प्रगति, प्रभाव और व्यवहारिक प्रशिक्षण के अनुभवों की समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा छात्रों के अनुभवों को गंभीरता से सुना गया और उनके द्वारा प्राप्त ज्ञान, सामाजिक सहभागिता और नेतृत्व कौशल की सराहना की गई।
एडीजी एंटनी देव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि, एसपीईएल कार्यक्रम न केवल छात्रों को पुलिसिंग की वास्तविकताओं से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें समाज में सक्रिय नागरिक भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करता है। उन्होंने कार्यक्रम के विस्तार और इसकी गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर भी ज़ोर दिया।
इस बैठक में डीआईजी राजेश एस ने छात्रों को आगे भी सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने और कानून व्यवस्था में सहयोगी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल से पुलिस और समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल,अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, पीआरओ पुलिस अधीक्षक विषय देव बुन्देला, प्र0नि0 कोतवाली नगर अर्जुन सिंह सहित कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षित विद्यार्थी उपस्थित रहे।