अपर मुख्य अधिकारी जि0पं0 ने दिलाई एकता और खण्डता की शपथ

0
173

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी . जिला पंचायत लखीमपुर खीरी में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को ष्राष्ट्रीय एकता दिवसष् के रूप में मनाया इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह ने अधिकारियों .कर्मचारियों को एकता और खण्डता की शपथ दिलायी जागन सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा श्मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकताए अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूंए जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूंश्इस अवसर पर कार्य अधिकारी आशीष सिंहएमतीन उल्ला खांए सुनील कुमारए दिनेश यादवएधमेन्द्र यादव एलेखाकार राजकुमार सिंह एकमलेश कुमार एज्योति एअलका एआदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here