आदर्श शिक्षामित्र संघ ने स्मृति चिन्ह देकर किया बी ई ओ उदय चन्द्र रॉय की विदाई समारोह

0
60

Adarsh Shikshamitra Sangh did the farewell ceremony of BEO Uday Chandra Roy by giving memento

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /करमा(Sonbhadra Karma) खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चन्द्र रॉय स्थानान्तरण गाजीपुर जनपद के लिए हो गया है।
 पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय बहेरा कंपोजिट परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।जिसकी अध्यक्षता नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी करमा अरविन्द कुमार यादव ने किया इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राय ने कहा कि अधिकारी का कार्य महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि हमने 10 वर्ष रहा।इस दौरान विभिन्न ब्लाकों सेवा देने का मौका मिला हमेशा हमने जनपद में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यकाल के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी,ने कहा कि सभी को अपने कार्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। अधिकारी अपने कार्य से पहचाना जाता है। हमने शिक्षकों से कार्य करने की शैली को सीखा है।किसी भी कार्य को आगे ले जाने के लिए जुनून एवं कार्यों के प्रति समर्पित होना चाहिए।तभी हम नम्बर एक पर हो सकते हैं।आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान, जिला संगठन मंत्री चन्द्रभान सिंह,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि भूषण सिंह व जिला महामंत्री धीरेन्द्र पति त्रिपाठी,ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल अनिल कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह,आशीष रंजन, गुलाम सरवर,खेल शिक्षक अनवर अली आदि ने स्मृति चिन्ह व बुके व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किए,  इस दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सम्मान के साथ बुके, स्मृति चिन्ह देकर नम आँखों से विदा किया।
विदाई समारोह में एस आर जी संजय मिश्रा, व विनोद कुमार, ए आर पी, अविनाश चन्द्र शुक्ला, दीनबंधु त्रिपाठी, अखिलेश कुमार सिंह व वरिष्ठ खेल शिक्षक बाबू राम कुशवाहा  शिक्षक अब्दुल हकीक, विनोद कुमार मौर्य, हिमांशु मिश्रा, राम रक्षा,रेखा गिरी, संजय कुमार,इंद्रावती देवी, आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here