अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाफल घोषित कर दिया जिले के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानगर सुलतानपुर के हाईस्कूल में आदर्श प्रताप सिंह 97.2 व इण्टरमीडिएट के सुमित यादव ने सर्वाधिक 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ रहे। राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश जी, विभाग प्रचारक अजीत जी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह व भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ0प्र0 प्रयाग के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने मेधावियांे को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाफल का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षाफल को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। सुलतानपुर शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर के हाईस्कूल में कुल 768 में प्रविष्ट 767 उत्तीर्ण 699 पूरक 68 हुए हैं। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 91.1 प्रतिषत रहा हैं जबकि इण्टरमीडिएट में कुल 683 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 590 उत्तीर्ण, 65 पूरक हुए हैं। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 87.2 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बलवंत सिंह ने बताया कि विद्यालय के हाई स्कूल में आदर्श प्रताप सिंह 97.2, प्राची सिंह 96.5, सिद्धार्थ सिंह 96.3, सूर्यांश पाण्डेय 96.0, प्रखर पाण्डेय 95.5, खुशी कुमारी 95.5, श्रेया 95.5, अनुराग तिवारी 95.3 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
इसी तरह इण्टरमीडिएट के छात्र सुमित यादव को सर्वाधिक 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 35 परीक्षार्थियों का अंक 90 प्रतिशत से ऊपर है। इनमें श्रद्धा श्रीवास्तव 96.2, प्रियंम शर्मा 95.4, अर्जित तिवारी 95.2, अंगद शुक्ला 93.6, अनुज सिंह 93.6, स्तुति शुक्ला 93.6, दिव्यांशी सिंह, 93.6, आस्था तिवारी 93.4, सोनू यादव 93.2, उज्जवल पाण्डेय 93.0, अंकुर साहू 93.0, शैलेजा पटेल 93.0, अर्पणा पाण्डेय 93.0 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। विद्यालय के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, प्रबन्धक डॉ. पवन सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम गुप्ता सहित विद्यालय के आचार्य परिवार ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।