जेइइ एडवांस में सफलता पाए आदर्श कुमार मौर्य व आयुष सिंह को किया गया सम्मानित,

0
182

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। कहते हैं निरंतर परिश्रम व केंद्रित लक्ष्य वाला व्यक्ति किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। जनपद के एलवल स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के 2 छात्रों ने इसको साकार कर दिखाया है। विद्यालय में कक्षा बारहवीं में इस बार पास आउट छात्र आदर्श कुमार मौर्य ने जेईई एडवांस परीक्षा में 1396 रैंक हासिल की है। खास बात है कि आदर्श कुमार मौर्य शहर के हर्रा की चुंगी के निवासी हैं और उनके पिता की किराने की दुकान है और माता गृहणी है। इसके बाद भी अपनी लगन धैर्य व मेहनत के बल पर उसने जेईई की परीक्षा को क्रैक किया और अच्छी रैंक हासिल की। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया वही दूसरी तरफ स्कूल के ही छात्र आयुष कुमार सिंह जो पिछले वर्ष 2021 में 12वीं पास किए थे घर पर ही रहकर ऑनलाइन कोचिंग की और इस बार 1995 रैंक जेईई एडवांस में हासिल की है। इनके पिता जेपी सिंह सेंट जेवियर्स में ही कंप्यूटर के शिक्षक हैं। इसके अलावा 2020 के प्रतियोगी परीक्षाओं में अनुभव प्रकाश भी जेईई एडवांस की परीक्षा पास कर वर्तमान में आईआईटी मद्रास में है। जबकि विग्नेश श्रीवास्तव भी 2020 में 12वीं पास कर एनडीए कर रहा है। जबकि रितेश श्रीवास्तव भी 20 में पास आउट है और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे में दाखिला लिया है। इसके अलावा दिव्यांश त्रिपाठी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल में कोर्स कर रहा है। आज बुधवार को स्कूल में इस वर्ष 2022 की जेईई परीक्षा में सफलता पाने वाले आदर्श कुमार मौर्य तथा आयुष सिंह को प्रधानाचार्य निलेश श्रीवास्तव, इंचार्ज धीरेंद्र भारद्वाज व टरनी सर ने सम्मानित किया। इस दौरान दोनों अभ्यर्थियों के पेरेंट्स को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों के कैरियर संबंधित समस्या समाधान के लिए कैरियर काउंसलिंग कक्षाओं का भी इस स्कूल में संचालन किया जाता है। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ यहां के छात्र छात्राओं को विन प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईआईटी नीट एनडीए राष्ट्रीय बैंक एसएससी यूपीएससी इत्यादि राष्ट्रीय सभी परीक्षाओं के बारे में विद्यालय की तरफ से बताया जाता है और यह छात्र उसमें सफलतापूर्वक दाखिला भी लेते हैं। सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में भी स्कूल का परिणाम सर्वश्रेष्ठ होता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here