अडानी पोर्ट्स खरीदेगी आंध्र के गंगावरम बंदरगाह का बड़ा हिस्सा

0
106

Adani Ports to buy large portion of Gangavaram port in Andhra

नई दिल्ली:(New Delhi) अडानी समूह (Adani Group ) की कंपनी अडानी पोर्ट्स ( Adani Ports ) ने आंध्र प्रदेश के गंगावरम पोर्ट (Gangavaram Port ) में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. कंपनी 1,954 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी लेगी. इस खबर के आते ही गुरुवार (Thursday) को अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए|

इस खबर के आते ही अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 749.85 रुपये पर पहुंच गए. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (GPL) में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया है|

1,954 करोड़ रुपये का सौदा (Deal)

गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group ) की कंपनी अडानी (Adani ) यह हिस्सा Warburg Pincus समूह की कंपनी विंडी लेकसाइड इनवेस्टमेंट (Windy lakeside investment ) से खरीदेगी. यह सौदा 1,954 करोड़ रुपये का हुआ है और अभी इस पर नियामक की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है|

APSEZ के सीईओ करन अडानी (Karan Adani ) ने बताया, ‘जीपीएल (GPL) का हिस्सा खरीदना पोर्ट और लॉजिस्ट‍िक नेटवर्क को तैयार करने की हमारी लगातार चल रही रणनीति का हिस्सा है.’ गौरतलब है कि पिछले महीने ही अडानी (Adani ) ने दिघी पोर्ट (Dighi Port ) को 705 करोड़ रुपये में खरीदा था|

एक महीने में 31 फीसदी चढ़े शेयर

पिछले चार दिन में अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. गुरुवार (Thursday) को यह शेयर 735 रुपये पर खुला और 2.78 फीसदी चढ़कर 749.85 रुपये पर पहुंच गया. एक महीने में यह शेयर करीब 31 फीसदी चढ़ चुका है|

गंगावरम पोर्ट (Gangavaram Port ) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh ) के विजाग बंदरगाह (Vizag port)  के पास ही है. इसकी क्षमता करीब 6.4 करोड़ टन सालाना (mtpa) की है. इसे आंध्र सरकार ने 2059 तक रियायत देने का ऐलान किया है. यह हर मौसम में उपयोगी गहरे जल वाला बंदरगाह है, जहां बड़े जहाज आ सकते हैं. इसके पास करीब 1,800 एकड़ का फ्री होल्ड लैंड  (Free hold land) है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here