अभिनेता जॉन अब्राहम की बाइक में लगी आग हवाई पट्टी पर आग लगी बाइक को दौड़ाया।

0
106

Actor John Abraham's bike caught fire on the runway at the airstrip.

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में धनीपुर हवाई पट्टी (Dhanipur Airstrip)  पर अभिनेता जॉन अब्राहम (John abraham ) स्टारर फिल्म अटैक (Attack )की शूटिंग हो रही है। शूटिंग का आज अंतिम दिन है। तीन दिन तक यहां से फ्लाइंग एकेडमी की ओर से संचालित उड़ानों को बंद रखा गया है। फिल्म अटैक की शूटिंग के दूसरे दिन जॉन अब्राहम (John abraham ) पर एक से बढ़कर एक एक्शन सीन फिल्माए गए।

जॉन (John) ने हवाई पट्टी पर आग लगी बाइक को दौड़ाया। इसी बीच उनको मारने की कोशिश के लिए बम ब्लास्ट किया गया। इस एक्शन सीन को देखकर वहां पहुंचे दर्शक रोमांचित हुए। जॉन अब्राहम (John abraham ) ने दर्शकों को देखकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

फिल्म अटैक (Attack ) की शूटिंग के  लिए निर्देशन टीम ने तीन दिन (शनिवार,( Saturday) रविवार (Sunday) और सोमवार(Monday)) की अनुमति ली थी। दो दिन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यहां फिल्म के उस हिस्से का सीन फिल्माया जा रहा है, जिसमें जॉन अब्राहम (John abraham ) एक हाई जैक प्लेन को आतंकवादियों से छुड़वाते हुए नजर आने वाले हैं। आज जॉन (John) के साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) के एक्शन और रोमांटिक सीन की शूटिंग होनी है। फिल्माए जा रहे एक्शन सीन का 50 से अधिक बार री-टेक हुआ। सबसे अधिक री-टेक जॉन द्वारा हवाई पट्टी पर आग में जलती हुई बाइक को चलाने और बम ब्लास्ट की शूटिंग के सीन की हुई।

शूटिंग की तैयारी के बाद जॉन (John) अपनी वैनिटी वैन से बाहर आए और उन्होंने बाइक पर स्टंट फिल्माने की रिहर्सल शुरू कराई। पूरे तामझाम से रिहर्सल होने लगी। इसके साथ ही जॉन की बाइक भी धूम मचाने लगी। कुछ ही देर में बाइक नई बनी हवाई पट्टी पर 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर फर्राटा भरने लगी। इस सीन को फिल्माने के लिए कई कैमरे लगाए गए। कुछ सीन फिल्माए गए। बाइक की इतनी तेज स्पीड और बार-बार उसके रुकने को देख कर लोगों को जॉन (John) की बाइक स्टंट वाली फिल्म ‘धूम’(Dhoom)  की यादें ताजा हो गईं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here